Maheshbabu Biography In Hindi | महेश बाबू के सफलता की कहानी
Maheshbabu Biography In Hindi | महेशबाबू कैसे बने साउथ के सुपर स्टार ?तेलुगू सिनेमा के महानायक। महेश बाबू के अनसुने किस्से। महेश बाबू ने कैसे बचाई 1023 बच्चों की जान। प्रिंस सुपरस्टार महेश बाबू। महेश बाबू के सफलता की कहानी। MaheshBabu real life story। MaheshBabu real name, lifestyle, family, girlfriend, income, networth, wife । South Actor Mahesh । Babu MaheshBabu New Movie । Who is the Prince of Tollywood । Why is Mahesh Babu so famous । Mahesh Babu Wife Namrata Shirodkar
आज कल हर कोई पैसा ओर अपना नाम कमाना चाहता है ,ओर सब लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं करते । आज हम आपको एसी एक महान हस्ती के बारे मे बताएंगे जिसकी लाइफ ज़ीरो से लेकर हीरो बनगए ।
दुनिया के ज्यादातर लोग, जरा सी कामयाबी मिलते ही उसके नशे में चूर हो जाते हैं।अपनी Success का so-off करने लग जाते है। लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हें चाहे जितनी भी कामयाबी क्यों न मिल जाए। लेकिन वह कभी भी अपने पैसों, अपनी success या फिर अपनी शोहरत का दिखावा नहीं करते। वे दुनिया के सामने एक simplicity की मिसाल बन जाते है।
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू एक ऐसे ही शख्सियत हैं, जो अपनी सादगी और अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं। उन्हें ‘Prince of Tollywood’ भी कहा जाता है।
यह एक ऐसे ही actor हैं। जिन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक धमाल मचाया हुआ हैं। लोग इन्हें प्यार से Prince of Tollywood भी कहते हैं। यह South के Most Handsome Actors में से एक है। इनकी personality, simplicity, और formal dressing का charm अलग ही level पर है।
MaheshBabu Biography In Hindi | महेश बाबू का जीवन परिचय
पूरा नाम | महेश घट्टमनेनी |
---|---|
उपनाम | नानी, प्रिंस, नावतरं सुपरस्टार |
पिता | कृष्णा घट्टमनेनी (अभिनेता) |
माता | इंदिरा देवी |
जन्म तिथि | 9 अगस्त 1975 |
जन्म स्थान | चेन्नई, तमिलनाडु |
स्कूल | St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai |
कॉलेज | Loyola College, Chennai |
शैक्षिक योग्यता | स्नातक (बी.कॉम) |
पेशा | अभिनेता, निर्माता |
डेब्यू फिल्म | ‘राजा कुमारुदु’ (1999) |
पत्नी | नम्रता शिरोडकर |
बच्चे | पुत्री – सितारा, पुत्र – गौतम कृष्णा |
प्रति फिल्म फीस | 50-80 करोड़ (2025 तक) |
नेट वर्थ | $50 मिलियन (2025 तक) |
महेश बाबू का प्रारम्भिक जीवन | Early Life of MaheshBabu
महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ। यह अपने माता-पिता के 5 बच्चों में से, चौथे नंबर की संतान है। इनके पिता तेलुगु फिल्मों के मशहूर अभिनेता कृष्णा घट्टमनेनी है। जिन्होंने तेलुगु की 350 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। इन्हें 2009 में पद्म भूषण अवार्ड से भी नवाजा गया। इनकी माता इंदिरा देवी हैं। इनसे बड़े भाई घट्टमनेनी रमेश बाबू हैं। पद्मावती और मंजुला स्वरूप हैं। जबकि महेश बाबू से छोटी प्रियदर्शनी है।
महेश बाबू का ज्यादातर बचपन चेन्नई में ही बिता। इनकी नानी दुर्गा अम्मा के यहां। क्योंकि इनके पिता कृष्णा अपनी फिल्मों में बहुत व्यस्त थे। तो इनके पढ़ाई लिखाई की देखरेख रमेश बाबू ने की। यह अपने भाई बहनों के साथ क्रिकेट खेलते। वह भी VGP Golden Beach, Chennai में। इनके पिता भी इस बात का विशेष ख्याल रखते थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai में हुई।
MaheshBabu Filmy Career in Hindi I महेश बाबू फिल्मी करियर
महेश बाबू के फिल्मी सफर पर नज़र डालें तो उन्होने अपने फिल्म कैरियर की शरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में किया जैसे नीदा, पोरातम, शंखरवम्, बाजार रावडी, बालचंद्रुडु और अन्ना थम्मुदु आदि | महेश बाबू जब मात्र 4 वर्ष के थे। तब तेलुगु फिल्म के एक set पर पहुंचे। यह 1979 की फिल्म ‘Needa’ थी। यहां पर फिल्म के डायरेक्टर देसारी नारायण राव शूटिंग में व्यस्त थे। उस फिल्म के कुछ scenes में, महेश बाबू बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट में नजर आए।
1983 की फिल्म ‘पोरातम’ की शूटिंग के दौरान। डायरेक्टर कोड़ी रामाकृष्ण ने, महेश बाबू के पिता कृष्णा से कहा। इन्हें हीरो के भाई का role दिया जाए। शुरुआत में महेश बाबू बहुत अधिक नर्वस थे। फिर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महेश बाबू ने कई फिल्मों में काम किया।
जिनमें प्रमुख फिल्में ‘Sankharavam’, ‘Bazaar Rowdy’, ‘Mugguru Kodukulu’, और ‘Gudachari 117’ थी। इसके बाद उनके पिता कृष्णा ने, इन्हें पढ़ाई को मद्दे नजर रखते हुए। Acting रोकने को भी कहा है। लेकिन बड़े होकर, ये इतने बड़े स्टार बन जाएंगे। इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
इसके अलावा उन्हे अनेकों फिल्मफेयर अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया है और फिल्में सफलता की चोटी पर भी पहुँची है।
महेश बाबू की लगभग सारी फिल्में हीट या सुपर हीट ही होती है। साल 2003 की ब्लाकस्टर फिल्म ओक्काडू उस समय की उनके करियर कि सबसे बड़ी तेलगु फिल्म थी,उस फिल्म में उन्होने युवा कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी । बाद में फिल्म का विभिन्न भारतीय भाषाओं में पुनिर्माण किया गया था। इनकी 2005 की फिल्म अथाडु तेलगू सिनेमा में एक और उच्च कमाई के साथ अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त थी। तेलगू फिल्म जगत में सिर्फ रजनीकांत एकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिनकि कमाई महेश बाबू से ज्यादा है। महेश बाबू प्रोडक्शन हाउस जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक है।
Mahesh Babu hit movies list
- ओक्काडु (2003) – जिसने उन्हें स्टारडम दिलाया
- पोकिरी (2006) – ब्लॉकबस्टर हिट, बॉलीवुड में ‘वॉन्टेड’ के रूप में बनी
- डुकुडु (2011) – ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर
- भारत अने नेनु (2018) – जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री का किरदार निभाया
- सरिलेरु नीकेवरु (2020) – बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता
- Sarkaru Vaari Paata (2022) – शानदार कमाई करने वाली फिल्म
- Guntur Kaaram (2024) – हाल ही में रिलीज़ हुई, सुपरहिट साबित हुई
Mahesh Babu upcoming movies 2025 | 2025 में महेश बाबू की आने वाली फिल्में
Mahesh Babu next movie with SS Rajamouli “SSMB29“- महेश बाबू अब निर्देशक एस. एस. राजामौली के साथ अपनी अगली बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसे 2025 में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म उनके करियर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी।
महेश बाबू की शिक्षा | Education of MaheshBabu
महेश बाबू बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में बहुत अच्छे थे। इन्होंने St. Bede’s Anglo Indian Higher Secondary School, Chennai से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। यहाँ पर मशहूर actor Karthik इनके school mate थे। फिर Loyola College, Chennai से Bachelor of Commerce की डिग्री प्राप्त की।
Loyola College में महेश बाबू के एक और बैचमेट थलापति विजय थे। यह दोनों ही एक्टिंग में, अपना कैरियर स्टार्ट करने से पहले ही। एक-दूसरे के कॉलेज time से अच्छे दोस्त बन गए थे। चेन्नई में शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी, इन्हें तेलुगु पढ़नी व लिखनी नहीं आती थी। क्योंकि इन्होंने अपने स्कूल में अंग्रेजी के साथ, अन्य भाषा के रूप में हिंदी का चयन किया था।
एक लंबे ब्रेक के बाद महेश बाबू की जर्नी | MaheshBabu’s Journey After A Long Break
महेश बाबू का नाम तेलुगू सिनेमा में, इतना बड़ा हो गया था। कि एक-दो फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद। उनका कैरियर धीरे-धीरे ऊंचाई पर ही जा रहा था। हालांकि 2007 में आई। फिल्म अठाधी के बाद महेश बाबू ने 7 महीने का break लेने का decide किया था। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि महेश बाबू का यह break बढ़कर, 2 सालों का हो गया।
दरसल, इस दौरान महेश बाबू की नानी की मृत्यु हो गई थी। जिनके साथ महेश बाबू का पूरा बचपन बीता था। इसके अलावा, इसी समय नम्रता के माता-पिता की भी मृत्यु हो गई थी। इस वजह से महेश बाबू का सन 2008-09 में फिल्मों से एक लंबा break हो गया था। जबकि इस break के दौरान, महेश बाबू के पास बहुत सारे advertisement थे। जिसकी वजह से उन्हें financial problems का सामना नहीं करना पड़ा।
महेश बाबू ने इस ब्रेक के बाद, कुछ नए अंदाज में डूकुडू, बिजनेसमैन, 1 नेनोककदिने, श्रीमन्थुदु, आगाड़ू, स्पाइडर, भारत आने नेनु और महर्षि देसी कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। सन 2011 की फिल्म डूकुडू इतनी बड़ी फिल्म थी। जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का collection किया। फिल्म के इतने ज्यादा collection की वजह से, Income Tax Department में ने भी उनके यहां रेड की थी।
महेश बाबू का प्यार व विवाह | Mahesh Babu wife and family & Children
सन 2002 में डायरेक्टर बी गोपाल की फिल्म ‘वामसी’, जिसकी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में चल रही थी। यहीं पर महेश बाबू की मुलाकात, उनकी co-star नम्रता शिरोड़कर से हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उनका यह प्यार लगभग, 4 सालों तक चला। नम्रता शिरोडकर उम्र में उनसे ढाई साल बड़ी है। फिर उसके बाद शादी में। महेश बाबू को इस विवाह के लिए, अपने माता-पिता को तैयार करने में कुछ समय लगा।
जब एक बार वह मान गए। तो महेश बाबू और नम्रता की जोड़ी विवाह बंधन में बंध गई। इनका विवाह 10 फरवरी 2005 में हुआ। विवाह के बाद, नम्रता शिरोडकर ने फिल्मों से बिल्कुल किनारा कर लिया। इनके पहले बच्चे ने 31 अगस्त 2006 को जन्म लिया। जिसका नाम गौतम कृष्णा रखा गया। इसके बाद 20 जुलाई 2012 को इनके घर बेटी ने जन्म लिया। जिसका नाम सितारा रखा गया।
MaheshBabu Favorite Things in Hindi I महेश बाबू की पसंद-नापसंद
महेश के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे बिरियानी और कॉफी बेहद पसंद है। उन्हे किताबें पढ़ना, जॉगिंग करना और विडिओ गेम्स खेलना भी काफी पसंद है, तो वहीं श्री देवी और त्रिशा के वह बहुत बड़े फैन हैं। महेश बाबू को बचपन से ही फिल्मों में काम करना पसंद था और वह अपने पिता कि फिल्में देखकर अदाकारी सीखा करते थे।
Mahesh Babu charity and donations | समाज सेवा और दान
महेश बाबू अपनी समाजसेवी गतिविधियों के लिए भी मशहूर हैं। वे 1023 से अधिक बच्चों की सर्जरी में आर्थिक मदद कर चुके हैं। 2025 तक, वे कई अस्पतालों और स्कूलों के निर्माण में भी योगदान दे चुके हैं।
Mahesh Babu net worth 2025 | महेश बाबू इनकम ओर नेट वर्थ
महेश बाबू आज one of the most highest paid actors में गिने जाते हैं। तेलुगु फिल्म जगत में सिर्फ रजनीकांत ही इकलौते ऐसे अभिनेता हैं। जिनकी कमाई महेश बाबू से ज्यादा है। महेश बाबू प्रोडक्शन हाउस और महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं।
2025 में महेश बाबू की अनुमानित नेट वर्थ लगभग $50 मिलियन (400 करोड़ रुपये) है। वे कई ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं, जिनमें:
- थम्स अप
- मैकडॉनल्ड्स इंडिया
- साउथ इंडिया शॉपिंग मॉल
- एशियन पेंट्स
- टाटा स्काई
पुरस्कार और उपलब्धियाँ
महेश बाबू को उनके करियर में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें शामिल हैं:
- 8 नंदी अवॉर्ड्स
- 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ
- 2 SIIMA अवॉर्ड्स
- IIFA उत्सवम अवॉर्ड
- दादा साहेब फाल्के साउथ अवॉर्ड
Mahesh Babu से जुड़े सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
Q1: महेश बाबू की 2025 में कुल संपत्ति कितनी है?
A: 2025 में महेश बाबू की अनुमानित नेट वर्थ लगभग $50 मिलियन (400 करोड़ रुपये) है। वे साउथ इंडस्ट्री के सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारों में से एक हैं।
Q2: महेश बाबू की आने वाली फिल्म कौन सी है?
A: महेश बाबू की अगली बड़ी फिल्म एस. एस. राजामौली के साथ है, जो 2025 में रिलीज़ होगी। यह उनके करियर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी।
Q3: महेश बाबू की पत्नी कौन हैं?
A: महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर हैं, जो एक पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस इंडिया रह चुकी हैं।
Q4: क्या महेश बाबू बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं?
A: अभी तक महेश बाबू ने बॉलीवुड डेब्यू की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन वे साउथ में अपनी सुपरहिट फिल्मों के कारण बॉलीवुड में भी काफी प्रसिद्ध हैं।
Q5: महेश बाबू अपनी फिटनेस का ख्याल कैसे रखते हैं?
A: महेश बाबू रोजाना वर्कआउट करते हैं और हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं। वे योग, वेट ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज को अपनी फिटनेस रूटीन में शामिल करते हैं।
Q6: महेश बाबू के बच्चे कौन-कौन हैं?
A: महेश बाबू के दो बच्चे हैं – बेटा गौतम कृष्णा और बेटी सितारा घट्टमनेनी।
Q7: महेश बाबू कौन-कौन से ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं?
A: महेश बाबू कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें थम्स अप, टाटा स्काई, एशियन पेंट्स, साउथ इंडिया शॉपिंग मॉल और मैकडॉनल्ड्स इंडिया शामिल हैं।
Q8: महेश बाबू ने अब तक कितनी फिल्में की हैं?
A: 2025 तक महेश बाबू ने 25 से अधिक हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें ओक्काडु (2003), पोकिरी (2006), डुकुडु (2011), भारत अने नेनु (2018), सरकारु वारी पाटा (2022) और गुंटूर कारम (2024) शामिल हैं।
Q9: क्या महेश बाबू किसी सोशल वर्क में शामिल हैं?
A: हां, महेश बाबू ने 1000 से ज्यादा बच्चों की सर्जरी में आर्थिक मदद की है। वे कई अस्पतालों और स्कूलों के निर्माण में भी योगदान देते हैं।
Q10: महेश बाबू की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है?
A: महेश बाबू की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पोकिरी (2006), डुकुडु (2011), भारत अने नेनु (2018) और सरिलेरु नीकेवरु (2020) शामिल हैं।
One Comment